महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भोले का किया अभिषेक

महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि कहते हैं। वर्षभर होने वाली 12 शिवरात्रियों में से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि का अधिक महत्व है। जिसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। देवभूमि उत्‍तराखंड में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सभी शिवालयों में मध्य रात्रि 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो गया था। वहीं देहरादून के ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में तो भव्य तैयारियां की गई है। यहां भगवान टपकेश्वर का भव्य रूप से शृंगार किया गया। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर्व पर आधी रात से ही भक्त भगवान टपकेश्वर महादेव  दर्शन करने के लिए मंदिर में उमड़ पड़े। 

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर टपकेश्वर मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ता है। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक बैरिकेट लगा दिए गए है। इसके साथ ही पुलिस और मंदिर के सेवादार तैनात है। साथ ही टपकेश्वर महदेव मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर 5100 लीटर केसर युक्त दूध भक्तों को वितरित किया जाएगा।

पिछला लेख देहरादून में दहशत का पर्याय बना गुलदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
अगला लेख 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, इस दिन डोली होगी रवाना
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook